साईकल विवाद में कांग्रेस ने की जांच की मांग, पूरे श्रम विभाग की जांच की मांग उठाई, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का सवाल, पहाड़ में किसको दी जा रही साईकल
देहरादून।
कांग्रेस ने श्रम विभाग की साइकिलों को बिना विभागीय अफसरों की जानकारी के बांटे जाने के मसले को एक बड़ा घोटाला करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि न सिर्फ साइकिल खरीद और वितरण्, बल्कि पूरे श्रम विभाग के तीन साल के कामकाज की जांच कराई जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को लेकर बेहद सख्त नियम, मानक हैं। इस बोर्ड का एक पैसा भी गैर भवन निर्माण श्रमिकों पर खर्च नहीं हो सकता है। सिर्फ उन्हीं श्रमिकों को बोर्ड की सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, जो भवन निर्माण से जुड़े हैं। यहां गैर श्रमिकों को सिर्फ आधार कार्ड पर सामान, साइकिल बांटी जा रही है। जबकि इसके लिए पंजीकृत श्रमिक कार्ड ही अनिवार्य है। कैसे साइकिलें गोदाम से बिना श्रम विभाग की जानकारी के निकाली जाती हैं। बिना मौके पर श्रम विभाग के इंस्पेक्टर के वितरण हो जाता है। विभागीय अफसरों के आंखे बंद होने का सीधा अर्थ है कि पूरे सिस्टम की मिलीभगत से ये फर्जीवाड़ा हो रहा है। जनता की कमाई का पैसा इस तरह खुलेआम लुटाया जा रहा है। कहा कि पूरे श्रम विभाग के कार्यों की जांच कराई जाए।