किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायकों ने दिखाए तेवर, हाथों में गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, प्रदर्शन कर जताया विरोध
देहरादून।
वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने का मूल्य घोषित करने और किसानों को बकाया गन्ने का भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन की अगुवाई में कांग्रेस विधायक हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। लेकिन मुख्य गेट पर सुरक्षा बलों ने विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान विधायकों व पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
मंगलवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद, ममता राकेश, आदेश चौहान, हरीश रावत, मनोज रावत हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। रिस्पना पुल के पास बैरिकेडिंग पर पुलिस ने विधायकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट तक पहुंच गए। गन्ना लेकर विधानसभा परिसर में जाने से रोके जाने पर पुलिस और विधायकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पेराई सत्र शुरू हो गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित किया नहीं है। वहीं, चीनी मिलों पर गन्ना भुगतान का करोड़ों का बकाया है। काशीपुर व इकबालपुर चीनी मिलों पर 200 करोड़ का बकाया है। वर्तमान में डीजल, बिजली, उर्वरक, कीटनाशक की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने गन्ने की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।