कांग्रेस के विधायक भी सरकार के चार साल जश्न की तैयारियों का हिस्सा, दी अध्यक्ष की जिम्मेदारी, त्रिवेंद्र सरकार में नई पंरपरा, विधायकों को बनाया आयोजन समिति का अध्यक्ष, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, दायित्वधारी रहेंगे उपाध्यक्ष
देहरादून।
कांग्रेस के विधायक भी सरकार के चार साल जश्न की तैयारियों का न सिर्फ हिस्सा होंगे। बल्कि सरकार ने अन्य विधायकों की तरह उन्हें भी आयोजन समिति का अध्यक्ष बना कर चौंकाया है। चकराता में जिस आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक प्रीतम सिंह हैं, तो वहीं उपाध्यक्ष का जिम्मा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के पास है। ऐसे ही कई और विधानसभा सीटों पर दिलचस्प स्थिति है। सीएम कार्यालय से जारी हुए आदेश के तहत स्थानीय विधायक को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत दायित्वधारी उपाध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे। जश्न की थीम बातें कम, काम ज्यादा रखी गई है।
सीएम कार्यालय से अपर सचिव सीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की ओर से विधिवत आदेश जारी किए गए। हर विधायक अपनी विधानसभा में जिम्मा संभालेंगे। सभी को 11 मार्च से ही कार्यक्रम का जिम्मा संभालने को कहा गया है। मुख्य कार्यक्रम डोईवाला विधानसभा में होगा। यहां से सीएम त्रिवेंद्र रावत सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। कई विधानसभाओं में सांसद मुख्य अतिथि की भूमिका में रहेंगे। सभी दायित्वधारियों को भी आयोजन में जिम्मेदारी दी गई है। निगम क्षेत्र में मेयर, पालिका क्षेत्र में पालिकाध्यक्ष, पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष आयोजन समिति के उपाध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे।