कांग्रेस का सवाल, आपदा में कहां गायब हैं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, क्षेत्र की जनता को आपदा में अकेले छोड़ने का लगाया आरोप, कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना बोले आपदा में सांसद गायब l

0
45


देहरादून।

आज प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों में आपदा के कारण राष्ट्रीय राज मार्ग ऋषिकेश से गुप्तकाशी व ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक सैकड़ों स्थानों पर भूस्खलन आया हुआ है और दर्जनों स्थानों पर चौबीस घंटों से लेकर अनेक दिनों तक मार्ग बाधित रहे यही हाल कमोबेश यमुनोत्री धाम व गंगोत्री धाम को जाने वाले राष्ट्रीय राज मार्गों का है किन्तु गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी व टिहरी की महारानी सांसद परिदृश्य से गायब हैं और गढ़वाल की सुध लेने वाला कोई नहीं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्री धस्माना ने कहा कि गढ़वाल के सांसद आखिरी बार गढ़वाल बरसात शुरू होने से पहले जून के पहले सप्ताह में आए थे और टिहरी की सांसद महारानी जी तो चुनाव के बाद यदा कदा ही दिखाई पड़ी जबकि दस जून से लेकर आज तक पूरे गढ़वाल में हजाओं संपर्क मार्ग ध्वस्त हुए राष्ट्रीय राज मार्गों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने ,सड़क वाश आउट होने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने की असंख्य घटनाएं घट गईं किन्तु ना तो गढ़वाल के सांसद श्री अनिल बलूनी और ना ही टिहरी सांसद महारानी विजय लक्ष्मी शाह जी कहीं जनता के बीच दिखाई दीं जो अत्यंत खेद का विषय है और यह जन प्रतिनिधियों का जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशीलता को दिखाता है। श्री धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा में पांच हैली दुर्घटनाएं हो गई जिसमें तरह लोगों की जान चली गई। बाड़ीनाथ दर्शन करने आए यात्रियों के टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में आठ से ज्यादा लोगों की मृत्यु और एक दर्जन लोगों के घायल होने की दर्दनाक घटना घटित हुई और इसके अलावा अनेक सड़क दुर्घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गंवाई किन्तु हमारे गढ़वाल के दोनों सांसद इस से बेखबर केवल अखबारों। को बयान जारी करने में व्यस्त रहे एक भी आपदा वाली जगह या मृतक परिवारों के बीच नहीं पहुंचे। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने लगातार तीन लोकसभा चुनावों में भाजपा को जो पांचों सीटें उपहार में दीं हैं यह उसका नतीजा है कि यहां के सांसद उत्तराखंड की जनता को अपना व अपनी पार्टी का बंधवा मजदूर समझने लगे हैं और उनके दिल दिमाग में यह बात घर कर गई है कि उनको काम सेवा और संघर्ष नहीं बल्कि मोदी जी के नाम पर वोट मिल रहा है इसलिए वे जनता की कोई परवाह ही नहीं करते। श्री धस्माना ने कहा कि सांसदों की इस बेरुखी के खिलाफ वे जनता को जागरूक करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here