सहायक अभियंता की वरिष्ठता पर विवाद, जल निगम सहायक अभियंता एसोसिएशन ने एमडी को लिखा पत्र
देहरादून।
जल निगम में सहायक अभियंता की वरिष्ठता पर विवाद पैदा हो गया है। सहायक अभियंता एसोसिएशन ने एई सिविल की वरिष्ठता को लेकर अपना पक्ष रखा है। इसके साथ ही इस मामले में हाईकोर्ट में रिट भी दायर हुई है। जिसमें चार सप्ताह में शासन, प्रबंधन से जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और महासचिव सौरभ कुमार शर्मा ने एमडी को लिखे पत्र में कहा है कि पेयजल निगम सेवा नियमावली के अनुसार सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति द्वारा भर्ती किए गए व्यक्तियों की वरिष्ठता वही होगी, जो कि पदोन्नति के समय अपर सहायक अभियंता या संगणक के पद पर रही हो। जब सहायक अभियंता के के पद पर किसी विशिष्ट वर्ष में दोनों ही सीधी भर्ती एवं पदोन्नति द्वारा भर्ती की गई हो, तो नियमानुसार एक संयुक्त सूची तैयार किए जाने का प्रावधान है। कहा कि इसी नियमानुसार वरिष्ठता सूची फाइनल की जाए। ऐसा न होने पर वरिष्ठता सूची के आधार पर की जाने वाली पदोन्नति हाईकोर्ट में दायर कोर्ट केस के अधीन रहेगी।