सहकारिता में अफसरों की तैनाती में गड़बड़ी, उप निबंधक के पांच पदों पर छह को जिम्मा, जिसके पास संयुक्त निबंधक की पात्रता नहीं, उन्हें बनाया अपर निबंधक
देहरादून।
सहकारिता में अफसरों की तैनाती को लेकर सब गड़बड़झाला है। उप निबंधक के पांच पदों पर जिम्मा छह को दे दिया गया है। जिसके पास संयुक्त निबंधक की पात्रता नहीं, उन्हें अपर निबंधक बना दिया गया है। सहकारिता में सभी अफसरों की तैनाती में सब गड़बड़ है। उपनिबंधक के पांच पद हैं, लेकिन जिम्मा छह लोगों के पास है। पद खाली न होने के बावजूद एक सहायक निबंधक मान सिंह सैनी को उपनिबंधक का जिम्मा दिया गया है। दो उप निबंधक ईला उप्रेती और आनंद शुक्ला को सीधे अपर निबंधक बनाया गया है। लेकिन पांच संयुक्त निबंधक के पद खाली हैं। संयुक्त निबंधक पद खाली होने का कारण कोई भी पात्र अफसर न होना बताया जा रहा है। जब कोई भी अफसर संयुक्त निबंधक के लिए पात्र नहीं है, तो उन्हें अपर निबंधक का जिम्मा क्यों दिया गया है, इसका कोई जवाब नहीं है। रजिस्ट्रार बीएम मिश्रा भी इस मामले में कुछ साफ कहने की स्थिति में नहीं दिखे। बताया कि ये शासन स्तर का फैसला है।