सहकारिता मंत्री ने अफसरों को कसा, दिए निर्देश किसानों, बेरोजगारों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर मिले बैंकिंग सुविधा का लाभ, नाबार्ड ने भी सहकारी बैंकों को जारी किए अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये
देहरादून।
सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नाबार्ड की बैठक में कहा कि बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सर्वोच्च प्राथमिकता पर किसानों और बेरोजगारों को मुहैया कराया जाए। इस दिशा में बैंक विशेष फोकस करें। बैठक में नाबार्ड अफसरों ने भी जानकारी दी कि इस बार सहकारी बैंकों को विभिन्न मदों में अतिरिक्त 300 करोड़ का बजट जारी किया गया है।
नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का फोकस किसानों और बेरोजगारों के लिए बैंकिंग सिस्टम को आसान बनाना है। ताकि बैंकों की मदद से किसानों और बेरोजगारों का कल्याण हो सके। ऐसे में बैंकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है। बैठक में नाबार्ड अफसरों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सहकारी बैंकों को रूपये 750 करोड़ का फसली ऋण, रूपये 450 करोड़ का अतिरिक्त ऋण, 350 करोड़ का मियादी ऋण आवंटित किया गया।
इसके अलावा नाबार्ड के अध्यक्ष गोविंद राजूलू चिंतला के प्रदेश भ्रमण के दौरान विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत ने फसली ऋण को बढ़ाकर रूपये 1000 करोड़ करने का अनुरोध किया था। इसके फलस्वरूप नाबार्ड ने फसली ऋण रूपये 750 करोड़ के सापेक्ष 50 करोड़ अतिरिक्त और अतिरिक्त फसली ऋण रूपये 450 करोड़ से बढ़ा कर 250 करोड़ अलग से जारी किए गए हैं। इस प्रकार नाबार्ड ने सहकारी बैंकों को 300 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि दी है।
सहकारिता मंत्री ने अफसरों को स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूहों के बैंक से लिंकेज बढ़ाने, केसीसी सेचुरेशन अभियान, राज्य सहकारी बैंकों को मोबाइल एवं इंटरनेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। नाबार्ड के माध्यम से तीन वर्षों में 500 पैक्स कवर करने सहित अन्य मसलों पर भी तेजी लाने पर जोर दिया। बैठक में नाबार्ड अफसरों ने बताया कि राज्य सहकारी बैंकों में ‘बिजनेस डेवलपमेंट एवं प्रॉडक्ट इनोवेशन’ सेल स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई है।
बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, सचिव सहकारिता आर मिनाक्षी सुंदरम, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई राजेश कुमार, महाप्रबंधक नाबार्ड डा. ज्ञानेन्द्र मणि, निबंधक सहकारी समिति बीएम मिश्र, निदेशक सहकारी प्रबंध संस्थान समेत सभी जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।