सहकारी बैंकों का डूबे पैसे की जल्द से जल्द वसूली सुनिश्चित करें अफसर, सहकारिता मंत्री ने याद दिलाई डेडलाइन
देहरादून।
करोड़ों के डंप हो चुके ऋण की वसूली को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को चेताते हुए शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देष दिए। डेडलाइन याद दिलाते हुए साफ किया कि शत प्रतिशत एनपीए की वसूली सुनिश्चित कराई जाए। विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा कि चार वर्षों के बकाया ऋण वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंकों की जिन शाखाओं से ऋण वितरण हुआ है, वहां के लिए तत्कालीन शाखा प्रबंधकों एवं समिति सचिवों को जिम्मेदारी दी जाए। ताकि अपने स्तर से बांटे गए ऋण को संबंधित अधिकारी एक माह के भीतर वसूली कर सके।