अब सहकारिता विभाग पहुंचे चर्चित आईएएस वी षणमुगम, सरकार ने बनाया रजिस्ट्रार कॉपरेटिव, नौकरशाही में हुआ फेरबदल

0
182

अब सहकारिता विभाग पहुंचे चर्चित आईएएस वी षणमुगम, सरकार ने बनाया रजिस्ट्रार कॉपरेटिव, नौकरशाही में हुआ फेरबदल

देहरादून।

महिला बाल विकास विभाग में मंत्री रेखा आर्य से सीधे मोर्चा लेने वाले आईएएस अफसर वी षणमुगम को सहकारिता विभाग में बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने उन्हें रजिस्ट्रार कॉपरेटिव की जिम्मेदारी दी है। सरकार के इस फैसले से ही सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है। इस तबादले से सहकारिता विभाग की रफ्तार के सुस्त पड़ने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि वी षणमुगम की छवि गलत फाइल तो दूर सही फाइल पर भी जल्दी से साइन न करने की है। दूसरी ओर सहकारिता विभाग में पहले से ही सहकारी समितियों की जांच, एसआईटी जांच, राज्य सहकारी बैंक के विवादों की जांच चल रही है। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव के पास एमडी राज्य सहकारी बैंक की भी जिम्मेदारी है। बैंक में पहले ही एनपीए विवादों, डिनर सेट समेत लोन फर्जीवाड़ों की जांच चल रही है। ऐसे में षणमुगम की तैनाती आदेश को लेकर विभाग में खलबली मच गई है। शासन ने इसके साथ ही प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का भी जिम्मा दे दिया है। बाल मयंक मिश्रा से रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनका फरवरी में रिटायरमेंट है। रामविलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी लेकर वंदना सिंह को दे दी गई है। पीसीएस रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर के साथ ही उपनगर आयुक्त रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here