कोरोना से मौत वाले बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा, उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने शासन से की मांग, यूपी की तर्ज पर मृतक आश्रितों को 50 लाख की सहायता देने पर जोर 

0
42

कोरोना से मौत वाले बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा, उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने शासन से की मांग, यूपी की तर्ज पर मृतक आश्रितों को 50 लाख की सहायता देने पर जोर

देहरादून।

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने कोरोना से मौत पर बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने व मृतक आश्रितों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। यूपी की तर्ज पर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की।
एसोसिएशन के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने ऊर्जा के तीनों प्रबन्ध निदेशकों को पत्र लिखकर कहा है कि ऊर्जा के निगमों में कार्यरत समस्त कार्मिकों जो कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, उन सभी कार्मिकों को कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान किया जाए। उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा मोचक निधि के तहत कोविड 19 से ग्रसित होकर आकस्मिक निधन होने पर रविन्द्र गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मंडल अयोध्या के आश्रितों को 50 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की। जोकि बेहद संवेदनशील एवं सकारात्मक पहल है। उन्होंने अनुरोध किया कि हरिद्वार महाकुम्भ मेले के दौरान अपनी जान हथेली पर पर रखकर अपने दायित्यों का निर्वहन करने वाले समस्त कार्मिकों को कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए प्रशस्ति पत्र दिया जाए। ताकि इससे कार्मिकों का मनोबल ऊंचा रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here