निगम कर्मचारी महासंघ ने पेंशनर्स के लिए मांगा अटल आयुष्मान योजना का लाभ का निशुल्क लाभ, सीएम से मिल रखा अपना पक्ष
देहरादून।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने अटल आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिल कर अपना पक्ष रखा। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव बीएस रावत ने कहा कि पूर्व में हुई वार्ता में कई मांगों के निस्तारण का आश्वासन मिला। अभी तक मांगों का निस्तारण नहीं हुआ है। कहा कि पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाने के साथ ही योजना का लाभ भी निशुल्क दिया जाए। राज्य कर्मियों की भांति निगमों के कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते के साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएं। रोडवेज और जल निगम कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाए। जीएमवीएन में महंगाई भत्ता लागू किया जाए। मांगों के निस्तारण को मुख्य सचिव के साथ बैठक सुनिश्चित कराई जाए। बताया कि सीएम की ओर से मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव अजय बेलवाल भी मौजूद रहे।