कोविड कर्फ्यू में फिर मिली राशन की दुकानों और किराने की दुकानों को राहत
देहरादून।
कोविड कर्फ्यू में फिर मिली राशन की दुकानों और किराने की दुकानों को राहत।
21 मई को खुलने वाली दुकाने अब सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुलेगी। पूर्व में सुबह 7 बजे सुबह 10 बजे तक दुकान खुलने का था समय।
शासन ने आदेश किये जारी।