कर्मचारीविविध सिर्फ दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे By Jai Raj Negi - November 11, 2020 0 133 Share WhatsAppFacebookTwitterEmail सिर्फ दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे देहरादून। राज्य में दीवाली में पटाखे फोड़ने का समय तय कर दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर के नगरीय क्षेत्रों में दीवाली पर रात आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखे फोड़ सकेंगे।