नये सिरे से होगी साइकिल घपले की जांच, देहरादून ही नहीं चार जिलों में होगी पड़ताल, डीएम देहरादून को भी नये सिरे से जांच के निर्देश

0
26

नये सिरे से होगी साइकिल घपले की जांच, देहरादून ही नहीं चार जिलों में होगी पड़ताल, डीएम देहरादून को भी नये सिरे से जांच के निर्देश

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में साइकिल आवंटन को लेकर जांच की आंच चार जिलों तक पहुंच गई है। अभी सिर्फ डीएम देहरादून ने ही सरसरी तौर पर 19 हजार साइकिलों के आवंटन की जांच की थी। इस जांच को शासन ने लौटाने का फैसला किया है। अब डीएम देहरादून समेत डीएम पौड़ी, हरिद्वार और यूएसनगर को भी अपने जिलों में बांटी गई एक एक साइकिल की जांच करनी है।
बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में 65 हजार से अधिक साइकिल बांटी गई है। इसमें अकेले देहरादून में ही 19 हजार साइकिलों का आवंटन हुआ है। इसमें डीएम देहरादून ने सिर्फ दो हजार साइकिलों की ही जांच की थी। इसमें 500 लोगों ने साइकिल न मिलने का जिक्र किया था। अन्य बिंदुओं पर भी सरसरी रिपोर्ट दी थी। इस पर शासन ने नाखुशी जाहिर करते हुए नये सिरे से जांच के निर्देश दिए हैं। सबसे अधिक साइकिलें प्रदेश में इन्हीं चार जिलों में बांटी गई है। बोर्ड ने सिर्फ साइकिल ही नहीं, बल्कि सिलाई मशीन, कंबल, लाइट और टूल किट भी बांटी हैं। अब शासन ने इस मामले में सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। इस बार जिलाधिकारियों को गहन पड़ताल के बाद ही जांच रिपोर्ट शासन के समक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here