वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को मिले उपनल से तैनाती, प्रमुख वन संरक्षक के सामने रखी मांग 

0
530

वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को मिले उपनल से तैनाती, प्रमुख वन संरक्षक के सामने रखी मांग

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रमुख वन संरक्षक जयराज से वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को उपनल के माध्यम से रखे जाने की मांग की। ताकि दैनिक श्रमिकिों को उपनल के तय वेतन का लाभ मिल सके। परिषद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वन विभाग में बड़ी संख्या में दैनिक श्रमिक काम कर रहे हैं। इन्हें लंबे समय से उपनल के जरिए सेवा में रखने की मांग की जा रही है। यदि कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से रखा जाता है, तो उन्हें न्यूनतम वेतन का भुगतान हो सकेगा। प्रमुख वन संरक्षक ने इस दिशा में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने वन विभाग में की गई पदोन्नतियों पर भी आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, ओमवीर सिंह, शिशु तोमर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here