कोरोना योद्धा घोषित करो, नहीं तो वर्क फ्रॉम होम, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने शासन से मांगी अनुमति 

0
67

कोरोना योद्धा घोषित करो, नहीं तो वर्क फ्रॉम होम, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने शासन से मांगी अनुमति

देहरादून।

विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने शासन से अनुमति मांगी है कि यदि बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया जाता, तो उन्हें वर्क फ्राम होम की अनुमति दी जाए। एसोसिएशन ने सचिव ऊर्जा को पत्र लिख कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन के महासचिव विक्की दास ने सचिव ऊर्जा को लिखे पत्र में कहा है कि तीनों ऊर्जा निगमों के नियमित, संविदा, सेल्फ हेल्प ग्रुप, पीआरडी के कर्मचारी रात दिन काम कर पॉवर सप्लाई सिस्टम को संभाले हुए हैं। इस दौरान कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मौत भी हो रही है। इसके चलते खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी सभी कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित नहीं किया गया। जबकि अन्य राज्यों में ये व्यवस्था कर दी गई है। इसके कारण कर्मचारियों और उनके परिजनों को शासन स्तर से तय राहत नहीं मिल पा रही है। उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। आश्रितों को तत्काल एक महीने के भीतर नियुक्ति दी जाए। शासन स्तर पर लंबित ऊर्जा के निगमों से जुड़े विषयों का तत्काल निस्तारण किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here