पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आज शिमला में एकजुट होंगे कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रांतीय पदाधिकारी होंगे कल हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के विधानसभा घेराव में शामिल। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन हिमाचल द्वारा 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया गया है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के बड़ी संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे । इसी क्रम में एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतमणी पैन्यूली के नेतृत्व में उत्तराखंड के अधिकारी, कर्मचारी शिक्षकों द्वारा भी शिमला में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए कुच किया गया है।
प्रांतीय प्रवक्ता श्री सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जा चुकी है। जिसका एनएमओपीएस उत्तराखंड स्वागत करता है पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है इसे बहाल करने के लिए पुरे भारत के कर्मचारी एकजूट है । कोषाध्यक्ष इं. शातुन शर्मा ने कहा कि श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जा रहा आंदोलन परिणीति की ओर बढ़ रहा है आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड जैसे राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के संकेत मिले हैं। इसीक्रम में शिमला कुच करने वालों में हरिद्वार से श्री विकास शर्मा श्री सदाशिव भास्कर मनोज चंद आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित होंगे।