चौबट्टाखाल विधानसभा से जुड़े सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरूस्त किए जाने की मांग, गडकरी से मिले महाराज, एनएच के सौंपे प्रस्ताव 

0
25

चौबट्टाखाल विधानसभा से जुड़े सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरूस्त किए जाने की मांग, गडकरी से मिले महाराज, एनएच के सौंपे प्रस्ताव

देहरादून।

पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से उन्हें अवगत कराया। जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने राजमार्गों को जल्द दुरुस्त किए जाने के आदेश अपने मंत्रालय को दिए।
महाराज ने बताया कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों की खस्ता हालत के कारण सड़कों पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के लोग भी लगातार अनुरोध करते रहते हैं। एनएच धुमाकोट तथा मुख्य अभियंता स्तर-1 एनएच लोनिवि देहरादून इन मार्गों से संबंधित संशोधित प्रस्ताव आपत्तियों के निस्तारण के बाद चार जनवरी 2021 को भेज चुके हैं। इन प्रस्तावों में देहरादून को राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट से बीरोंखाल 28 किमी, लागत 22.19 करोड, बीरोंखाल से मंजगांव 30 किमी, लागत 16.85 करोड, गैस गोदाम से सलोनधार 25 किमी लागत 17. 26 करोड़, पाबौ से बुआखाल 20.115 किमी लागत 12.24 करोड़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 जिसकी लंबाई 24 किमी और लागत 17.86 करोड़ शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इन सभी प्रस्तावों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here