कर्मकार बोर्ड की सीबीआई जांच की मांग, ऑल इंडिया गर्वमेंट ड्राइवर्स कंफेडरेशन ने सीएम को लिखा पत्र, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ दी गई तहरीर का विरोध
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यों की ऑल इंडिया गर्वमेंट ड्राइवर्स कंफेडरेशन ने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए संगठन ने सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप कुमार मौर्य के खिलाफ दी गई तहरीर का भी विरोध किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलन राज वंशी ने कहा कि श्रम आयुक्त उत्तराखंड ने संदीप कुमार मौर्य को कोविड 19 कोरोना काल में आम जन से जुड़े कार्यों के लिए प्रभारी वरिष्ठ सहायक का दायित्व दिया। लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मौजूदा सचिव ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा कर पुलिस में तहरीर दे दी। इससे मालूम पड़ता है कि संदीप कुमार मौर्य को किसी बड़े भ्रष्टाचार की जानकारी हाथ लगी है। उस भ्रष्टाचार को दबाने और किसी प्रभावशाली दोषी को बचाने के लिए संदीप मौर्य पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इन भ्रष्टाचार से सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये झूठे आरोप हमारे संगठन के राष्ट्रीय नेता पर लगाए गए हैं। ऐसे में जरूरी हो गया है कि असल भ्रष्टाचारी, अनुशासनहीनता करने वालों को दंडित किया जाए। संगठन इस पूरे मामले में केंद्र सरकार की स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से जांच कराए। यदि सरकार उक्त कार्रवाई नहीं करती, तो संगठन, राज्य वाहन चालक महासंघ के आह्वान पर पूरे भारत के वाहन चालक उत्तराखंड कूच करेंगे।