एसीपी पर दिए गए लाभ की वसूली रोकने की मांग, उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखंड की उच्चस्तरीय कोर कमेटी की बैठक में उठी आवाज 

0
37

एसीपी पर दिए गए लाभ की वसूली रोकने की मांग, उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखंड की उच्चस्तरीय कोर कमेटी की बैठक में उठी आवाज

देहरादून।

उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखंड की उच्चस्तरीय कोर कमेटी की एक अहम ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में 10, 16, 26 वर्ष पर दिए गए एसीपी के लाभ की वसूली रोकने के आदेश न होने पर नाराजगी जताई।
उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखंड सुनील दत्त कोठारी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्णानंद नौटियाल प्रांतीय महामंत्री ने कहा की वर्तमान में मिनिस्टिरियल कर्मचारियों का आंदोलन कोरोना महामारी एवं सचिव वित्त सौजन्या के साथ हुई दो दौर की वार्ता के बाद मिले आश्वासन की एसीपी की वसूली न करने की सहमति पर स्थगित किया है। आंदोलन समाप्त नहीं किया गया है। परंतु खेद का विषय है की जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो गए हैं या हो रहे हैं उनके पेंशन प्रकरण पेंशन निदेशालय में एसीपी की रिकवरी रोकने के आदेश न होने के कारण आज भी लंबित पड़े हैं। वह आज इस कोरोना महामारी में आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं।
पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र मिनिस्टिीरियल कर्मचारियों की रिकवरी नहीं रोकी जाती है तो कोरोना संक्रमण की गति नियंत्रित होते ही कर्मचारी अपने स्थगित आंदोलन को दोबारा पुरजोर तरीके से शुरू करेंगे। इसका उत्तर दायित्व पूर्ण रूप से उत्तराखंड शासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों का होगा। इसके अलावा फेडरेशन की अन्य 11 सूत्रीय मांग पत्र पर भी शीघ्र उत्तराखंड शासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही की जाए। ऑनलाइन बैठक में सुभाष देवलियाल, पंचम सिंह बिष्ट, दीप चन्द्र बुलड़ाकोटी, मुकेश बहुगुणा, अशोकराज उनियाल, जमुना प्रसाद भट्ट, बृजमोहन बिजल्वाण, यशवीर सिंह बिष्ट, सुभाष रतूड़ी, एमआर खण्डूड़ी, प्रेम सिंह नेगी, अरबिन्द बिजल्वाण, सुरेन्द्र दत्त बिजल्वाण, आरपी जुयाल, एलएम रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, बद्री प्रसाद सकलानी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here