वेतन उच्चीकृत किए जाने की मांग, सीएम, सिंचाई मंत्री से जल्द मिलेगा सिंचाई संघ 

0
34

वेतन उच्चीकृत किए जाने की मांग, सीएम, सिंचाई मंत्री से जल्द मिलेगा सिंचाई संघ

देहरादून।

सिंचाई संघ उत्तराखंड ने वेतन उच्चीकृत न होने पर रोष जताया। संघ के प्रांतीय संघ भवन में हुई बैठक में अध्यक्ष जेपी यादव व महामंत्री हर्षपति गौड़ने कहा कि वेतन उच्चीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है। सींचपाल एवं नलकूप चालक के समान उत्तरदायित्ववाले लेखपाल का वेतन लेवल पांच है। सींच पर्यवेक्षक के समान काम एवं उत्तरदायित्व वाले राजस्व निरीक्षक का वेतन लेवल छह है। जबकि कार्य उत्तरदायित्व एवं योग्यता बढ़ जाने के बावजूद भी सींचपाल एवं नलकूप चालक का वेतनमान अपने पद के अनुकूल नहीं है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। जल्द सीएम और सिंचाई मंत्री से मुलाकात की जाएगी। बैठक में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष बाल किशन सनवाल, मंत्री आशीष कुमार शर्मा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाल, मंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। बैठक में पीएन राय, बृजमोहन बधानी, अतोल सिंह राणा, अजय बिष्ट, गौधन सिंह सूर्या, बच्ची सिंह बिष्ट, तारादत्त पाठक, राजकुमार पाल, ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here