सचिवालय के अहम अनुभागों में भी मिले एससी एसटी कर्मचारियों को तैनाती, 23 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मांगा
देहरादून।
विकास कार्यों और परामर्शी अनुभागों से जुड़े अहम अनुभागों में एससी एसटी कर्मचारियों को तैनाती दिए जाने की मांग की गई। उत्तराखंड सचिवालय एससी एसटी कार्मिक बहुउद्देश्य मानव संसाधन विकास कल्याण समिति ने 23 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मांगा।
आंतरिक शिकायत निवारण समिति अध्यक्ष को भेजे पत्र में अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह और महासचिव कमल कुमार ने कहा कि राज्य के विकास कार्यों से जुड़े कई ऐसे अनुभाग हैं, जहां एससी एसटी के लोगों के विकास से जुड़ी लोगों के लिए योजनाएं संचालित होती हैं। इसके साथ ही कई ऐसे अनुभाग हैं, जहां एससी एसटी कर्मचारियों की सेवा से जुड़ी नीति निर्धारित होती हैं। इन अनुभागों में एससी एसटी कर्मचारियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। इससे आवंटित बजट समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है। बजट सरेंडर होने के साथ लैप्स हो रहा है। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में अनुभागों में 19 प्रतिशत एससी, चार प्रतिशत एसटी रोस्टर के अनुसार प्रतिनिधित्व दिया जाए। स्थानान्तरण नीति में गठित समिति में एससी एसटी का एक अफसर नामित हो। उच्च पदों पर बैठे एससी एसटी अफसरों को भी बिना भेदभाव के कार्य आवंटन किया जाए।