धाकड़ धामी की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी, सालों बाद देवबंद रुड़की रेल लाइन का रास्ता साफ, नई रेल लाईन को चार गांवों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को रेल मंत्रालय ने मंजूर किए 28.31 करोड़, सीएम के हर प्रस्ताव को गंभीरता से ले रहा केंद्र

0
18

धाकड़ धामी की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी, सालों बाद देवबंद रुड़की रेल लाइन का रास्ता साफ, नई रेल लाईन को चार गांवों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को रेल मंत्रालय ने मंजूर किए 28.31 करोड़, सीएम के हर प्रस्ताव को गंभीरता से ले रहा केंद्र


देहरादून।

सीएम पुष्कर धामी की हर बात को केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से ले रहा है। यही वजह है, जो एक के बाद एक केंद्र सरकार उत्तराखंड को सौगात दे रहा है। इसी कड़ी में सालों से फाइलों में चल रहे देवबंद रुड़की रेल लाइन का भी रास्ता साफ हो गया है। रेलवे ने 28.31 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। रेल मंत्रालय ने देवबंद-रूड़की नई रेल लाईन के लिए हरिद्वार जिले के चार गांवों की अधिग्रहित की गयी भूमि के स्वामियों को मुआवजे की निर्धारित राशि ₹28.31 करोड़ स्वीकृत की गई है। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से और फिर 06 अगस्त 2022 को रेल मंत्री से हुई चर्चा के दौरान इसका अनुरोध किया था। धनराशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here