डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति का जल्द होगा गठन, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने सीएम से की मुलाकात, अधिवेशन में दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की मांग

0
11

डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति का जल्द होगा गठन, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने सीएम से की मुलाकात, अधिवेशन में दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की मांग


देहरादून।

राज्य में जल्द ही डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति का गठन होगा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने इस सम्बन्ध में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। महासंघ के अधिवेशन में दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की मांग की गई। सीएम ने जल्द समस्या समाधान समिति के गठन का आश्वासन दिया।
महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अधिवेशन में आश्वासन दिया गया था कि समस्या समाधान समिति का गठन जल्द होगा। जो कि अभी तक नहीं हुआ है। सीएम ने जल्द शासनादेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया। महासंघ ने 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान का लाभ देने की मांग की। कहा कि दस वर्ष की सेवा पर 5400 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए। इसी क्रम में कार भत्ता का लाभ भी दिया जाए।
कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण के आदेश होने के बावजूद विभागों में डीपीसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। इससे कई इंजीनियर प्रमोशन से वंचित रह गए। सीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वार्ता में महासंघ अध्यक्ष एसएस चौहान, महासचिव मुकेश रतूड़ी, महासचिव पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ अजय बेलवाल, अनिल पंवार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here