राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय हल्द्वानी में, अफसरों की भीड़ देहरादून कैम्प ऑफिस में, सहकारिता मंत्री धन सिंह
देहरादून।
राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय हल्द्वानी में है, लेकिन अफसरों की भीड़ देहरादून कैम्प ऑफिस में जमा है। अफसरों की भीड़ के देहरादून में जमा होने से हल्द्वानी का सरकारी भवन खाली पड़ा है। दूसरी ओर देहरादून में किराए के भवन में अफसरों की भीड़ जमा है। इस धींगामस्ती पर सहकारिता मंत्री धन सिंह ने अफसरों को अल्टीमेटम दिया है। अफसरों को तत्काल हल्द्वानी पहुंचने के निर्देश दिए हैं। अब हल्द्वानी मुख्यालय से ही एनपीए वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। सहकारिता मंत्री के इस आदेश से देहरादून में जमे अफसरों में खलबली मच गई है।