उत्तरकाशी जनपद के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार हुई भाजपा में शामिल |
देहरादून।
उत्तरकाशी जनपद के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार हुई भाजपा में शामिल। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कविता परमार को दिलाई पार्टी की सदस्यता। समाजसेवी यजुवेंद्र परमार ने भी ली भाजपा की सदस्यता। सीएम धामी की करी प्रशंसा और पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा को किया ज्योइन।