डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया की रंग लाई शानदार पहल, आईआईटी समेत उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए बच्चों को दी जाएगी निशुल्क ट्रेनिंग 

0
122

डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया की रंग लाई शानदार पहल, आईआईटी समेत उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए बच्चों को दी जाएगी निशुल्क ट्रेनिंग

अल्मोड़ा।

राज्य के प्रतिभावान चयनित 30 छात्र-छात्राओं को उच्च संस्थानों में प्रवेश के लिए द सुपर-30 हिमालयन एजुकेशनल ट्रस्ट निशुल्क तैयारी कराएगा। ट्रस्ट की ओर से राज्य में यह पहला संस्थान अल्मोड़ा में खुलेगा। संस्थान अप्रैल से संचालित किया जाएगा। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में लंदन की संस्था इलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑडियो संदेश में द सुपर-30 हिमालयन एजुकेशनल ट्रस्ट के गठन पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह संस्थान शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सीडॉट के चेयरमैन और सुपर-30 हिमालयन एजुकेशनल ट्रस्ट के सलाहकार डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब प्रतिभावान बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) समेत उच्च संस्थानों में प्रवेश के निशुल्क प्रशिक्षण देना है। प्रदेश का यह पहला संस्थान होगा, जिसमें प्रदेश के सभी स्कूलों के 10वीं की मेरिट में रहने वाले चार से पांच छात्रों को प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए चुना जाएगा।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रदेश के टॉप 30 बच्चों को संस्थान में निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। यह संस्थान आवासीय होगा। जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। संस्थान के लिए सालभर भर में एक करोड़ के बजट का प्राविधान किया गया है। धनराशि का वहन द क्वींट के संस्थापक राघव बहल के सहयोग से किया जाएगा। संस्थान स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से भवन लिया जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से ट्रस्ट को सहयोग करने वाले द क्वीन्ट के संस्थापक राघव बहल ने कहा कि संस्थान स्थापित होने पर उत्तराखंड के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ट्रस्ट के सलाहकार और इंडिया फाउंडेशन के शौर्य डोभाल, इलारा कैपिटल लंदन के सीईओ राज भट्ट ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से द सुपर-30 हिमालयन एजकेशनल ट्रस्ट का गठन और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला संस्थान होगा जो निशुल्क आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here