डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, लगातार दूसरे साल अल्मोड़ा को मिला नेशनल वॉटर अवार्ड, सूखे जल स्रोतों को संवारने का किया काम 

0
102

डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, लगातार दूसरे साल अल्मोड़ा को मिला नेशनल वॉटर अवार्ड, सूखे जल स्रोतों को संवारने का किया काम

देहरादून।


डीएम नितिन भदौरिया के प्रयासों से ही अल्मोड़ा में सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधरी। ढांचागत सुविधाएं विकसित कर उन्हें प्राइवेट स्कूलों के बराबर में खड़ा किया गया। युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रयास किए गए। इसके लिए नशा मुक्ति केंद्रों की स्थिति को सुधारा गया। पहाड़ों पर किसानों को बिचौलियों से बचाने को गांवों में फसल खरीद केंद्र स्थापित किए। उन्हें कोसी नदी के संरक्षण, पुर्नद्धार की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए नेशनल वॉटर इनोवेशन समिट 2020 भी मिला। नितिन सोशल मीडिया के शोर शराबे से दूर बेहद खामोशी के साथ करने के लिए जाने जाते हैं।

डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया उन चंद युवा आईएएस अफसरों में शामिल हैं, जो लगातार एक के बाद एक नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उनके प्रयासों से अल्मोड़ा जिला लगातार दूसरे साल नेशनल वॉटर अवार्ड हासिल करने वाला अकेला जिला बन गया है। अल्मोड़ा को जल संरक्षण के क्षेत्र में नॉर्थ जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में पहला स्थान मिला।
अल्मोड़ा में डीएम के प्रयासों से जल संरक्षण को 12 लाख ट्रंच, गड्डे खोदे गए। 252 बॉयो चेक डैम बनाए गए। 205 ड्राई स्टोन डैम बनाए गए। 476 तालाब तैयार किए गए। 225 किमी के क्षेत्र में झरनों, नदियों को पुनर्जीवित करने का काम किया गया। 285 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। इससे सिंचाई की क्षमता बढ़ी। 14400 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई का जल प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here