मुश्किल हालात में आपदा के बाद की स्थितियों को काबू में लाती डीएम चमोली स्वाति भदौरिया, साबित किया महिला डीएम भी सम्भाल सकती हैं हर मुश्किल मोर्चा, राहत और बचाव काम किया तेज 

0
204

मुश्किल हालात में आपदा के बाद की स्थितियों को काबू में लाती डीएम चमोली स्वाति भदौरिया, साबित किया महिला डीएम भी सम्भाल सकती हैं हर मुश्किल मोर्चा, राहत और बचाव काम किया तेज

देहरादून।

घर मे चार साल का छोटा बच्चा छोड़ कर डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि एक महिला डीएम भी मुश्किल से मुश्किल मौके पर मजबूती, जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकती हैं। ये पहला मौका नहीं है, जब स्वाति भदौरिया ने अपनी मजबूत इक्षाशक्ति का परिचय दिया हो। चमोली में कई आपदाओं की स्थिति से वो निपट चुकी हैं। गैरसैंण विधानसभा सत्र की तैयारियों को हमेशा उन्होंने सफलता से पूरा कराया। हर बार उन्होंने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here