श्रम विभाग के साइकिल घपले की जांच करेंगे डीएम देहरादून, बोर्ड मैनेजमेंट में मची खलबली
देहरादून।
भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की साइकिल घपले की डीएम देहरादून नए सिरे से जांच करेंगे। बोर्ड की भेजी जांच रिपोर्ट को शासन ने खारिज कर दिया है।
श्रम विभाग की साइकिलें आप की टोपी पहने कार्यकर्ताओं के बांटे जाने के मामले की जांच डीएम 15 दिन में कर रिपोर्ट सरकार को देंगे।
इस मामले में साइकिलें श्रमिक कार्ड की बजाय सिर्फ आधार कार्ड पर लोगों को दे दी गईं। साइकिलों का वितरण भी आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए लोगों ने किया। जो साइकिलें लोगों को दी गईं, उनमें बकायदा सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का लोगो भी लगा हुआ था।
इन सात बिंदुओं पर होगी जांच
- पिछले वर्षों में कुल कितनी साइकिलें बोर्ड ने बांटी। पात्रों की संख्या कितनी है।
- सहायक श्रमायुक्त कार्यालयवार वितरण व पात्रों की संख्या का मिलान।
- कुल कितनी साइकिलों का भुगतान हो चुका है।
- साइकिलों के भंडारण की क्या व्यवस्था है। निगरानी कौन कर रहा।
- बोर्ड का लोगो लगा हुआ सामान कैसे बाहर गया।
- विभागीय अधिकारियों ने किस स्तर पर लापरवाही की। यदि किसी की मिलीभगत है, तो उसका दोष निर्धारण साक्ष्य सहित करें।
- भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए संस्तुतियां।
श्रम विभाग की जांच खारिज
मामले के खुलासे पर सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने बोर्ड सचिव से जांच रिपोर्ट मांगी। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि निरीक्षक को जो मौके पर साइकिल मिली, उनमें बोर्ड का लोगो नहीं लगा था। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर सचिव श्रम, हरबंस चुघ ने डीएम देहरादून को मामले की दोबारा जांच करने को कहा है।