डीएम टिहरी ने गिनाई प्राथमिकता, पर्यटन, कोविड रोकथाम, राहत और स्वरोजगार पर रहेगा फोकस
देहरादून।
डीएम टिहरी के रूप में अपनी प्राथमकिता गिनाते हुए ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन, कोविड रोकथाम, राहत और स्वरोजगार के मौके बढ़ाए जाएंगे। लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकने को जागरुक करने के साथ ही राहत कार्यों पर विशेष फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि टिहरी में भी प्रवासी काफी संख्या में लौट कर आए हैं। इसके साथ ही टिहरी झील में पर्यटकों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़नी है। ऐसे में पूरे क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण नियमित करने पर पूरा फूोकस किया जाएगा। किस तरह लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके, इस दिशा में ठोस काम किया जाएगा। लोगों को गांव और आस पास के क्षेत्रों में ही स्वरोजगार के मौके उपलब्ध हो सकें, इसके लिए भी सीएम स्वरोजगार योजना के सभी विकल्पों पर काम किया जाएगा। सोलर पॉवर, पिरूल से बिजली बनाने, कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य पालन से जुड़ी स्वरोजगार योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
टिहरी झील के विकास और वहां पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा। झील के जरिए पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार के मौके बढ़ाए जाएंगे। झील के आस पास के क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। रोड कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को तय समय के भीतर पूरा कराया जाएगा।