डॉ मनोज वर्मा अध्यक्ष, रमेश कुँवर महासचिव बने

0
78

डॉ मनोज वर्मा अध्यक्ष, रमेश कुँवर महासचिव बने

देहरादून।

डॉ मनोज वर्मा को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रदेश अध्यक्ष जबकि डॉ रमेश कुँवर को महासचिव चुना गया है।
संघ के शुक्रवार देर सायं द्विवार्षिक चुनाव हुए जिसमे अध्यक्ष पद हेतु डॉ मनोज वर्मा, महासचिव पद हेतु डॉ रमेश कुंवर ,कोषाध्यक्ष पद पर डॉ प्रताप रावत, उपाध्यक्ष महिला के लिए डॉ श्वेता खर्कवाल, उपाध्यक्ष दंत के पद पर डॉ आशुतोष भारद्वाज ,उपाध्यक्ष मुख्यालय के पद पर डॉक्टर तूहीन कुमार, उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप राणा, अतिरिक्त महासचिव कुमाऊं मंडल डॉ पवन कार्की ,अतिरिक्त महासचिव गढ़वाल मंडल के लिए डॉ अमन सैनी, एडिटर डॉ कुलदीप यादव को चुना गया है। संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नरेश नपच्याल ने बताया कि संघ के चुनावों में सभी पदों पर एक एक प्रत्याशी ने आवेदन किया था। इसलिए सभी को विजयी घोषित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here