आपदा के लिहाज से तैयारी रखे पेयजल विभाग, स्टोर में पाइप समेत सभी जरूरी दूसरा सामान रहे उपलब्ध, जल जीवन मिशन को तत्काल रखे जाएं 100 जेई 

0
90

आपदा के लिहाज से तैयारी रखे पेयजल विभाग, स्टोर में पाइप समेत सभी जरूरी दूसरा सामान रहे उपलब्ध, जल जीवन मिशन को तत्काल रखे जाएं 100 जेई

देहरादून।

विधानसभा में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। स्टोर में पर्याप्त संख्या में पाइप और दूसरे उपकरण उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में पेयजल मंत्री ने कहा कि बरसात के दौरान अकसर देखने में आता है कि पेयजल लाइनों को नुकसान पहुंचता है। इससे दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या अलग से खड़ी होती है। ऐसे में मानसून से पूर्व समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाएं। कहा कि टैंकों की सफाई के साथ हाईपो-ब्लिचिंग का काम पूरा करा दिया जाए। फिल्टर-चैंबर की सफाई करा ली जाए। उन्होंने नमामि गंगे मिशन की विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। खासतौर पर गोपेश्वर, जोशीमठ परियोजना में योजना में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का उच्चीकरण और नये एसटीपी का काम समय पर पूरा कर लिया जाए। सॉलिड वेस्ट-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जाए। उन्होंने गांव के खुले पानी को नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सभी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव नीतिश झा, अपर सचिव उदयराज, एमडी एसके पंत, मुख्य अभियंता एससी पंत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तत्काल रखे जाएं 100 जेई
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने को पेयजल मंत्री ने तत्काल 100 जूनियर इंजीनियर रखने के निर्देश दिए। आउटसोर्स समेत किसी भी माध्यम से इन्हें रखा जाए। 50 जेई जल संस्थान और 50 जेई जल निगम को दिए जाएं। ताकि जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के कार्यों में तेजी आ सके। ताकि नई डीपीआर बनाने के काम में तेजी आ सके।

रोजगार को भी दी जाए प्राथमिकता
पेयजल मंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना के साथ रोजगार को भी प्राथमिकता दी जाए। विभिन्न पेयजल परियोजना कार्य में तेजी लाएं। मजदूरों के भुगतान में विलंब न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here