शराब के नशे में उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर से की मारपीट, कांस्टेबल सहित तीनों जेल

0
59

जीटी रिपोर्टर देहरादून

देहरादून के वसंत विहार में रहने वाले दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर और उसके परिजनों के साथ पड़ोस में रहने वाले सिपाही व उसके दोस्तों ने शराब के नशे में मारपीट की। हमलावरों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी उत्तराखंड पुलिस के सिपाही समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में दिल्ली के एक पुलिस थाने में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर के माता-पिता रहते हैं। इंस्पेक्टर परिजनों समेत दिवाली पर दून आए थे। आरोप है कि 15 नवंबर की शाम को मोहल्ले में रहने वाले थाना थत्यूड़ में तैनात पुलिस सिपाही आनंद कुमार उर्फ विक्की, उसके दोस्त तरुण धवन उर्फ कुकु और आशुतोष नेगी उर्फ आशु शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे।

इसी दौरान इंस्पेक्टर ने आनंद को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि आनंद, तरुण और आशु ने इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता की। आरोपियों ने उनके घर में घुसकर हंगामा किया और मारपीट की। आरोप है कि तीनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी उनियाल ने बताया कि सिपाही आनंद छुट्टी पर आया था। तीनों के शराब पीकर हंगामा करने की सूचना 112 कंट्रोल रूम में अन्य लोगों ने भी दी। तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों के मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here