शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट स्कूलों के टक्कर देंगे नये अटल उत्कृष स्कूल, पलायन दूर करने को मास्टर स्ट्रोक साबित होगा ये कदम
देहरादून।
राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को त्रिवेंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों के लिए सीबीएसई से मान्यता ली जाएगी। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। अलग विशेषज्ञ टीचर रखे जाएंगे। नये आधुनिक दौर से मेल खाती सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 2021-22 सत्र से भी पढ़ाई शुरू की जाएगी। सरकार के इस कदम से राज्य में पलायन की एक बड़ी वजह दूर होगी। ये कदम त्रिवेंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक साबित होगा।