आठ पीसीएस अफसरों को मिली कुंभ मेला में अहम जिम्मेदारी, शासन ने किए मेलाधिकारी कार्यालय से अटैच करने के आदेश
देहरादून।
आठ पीसीएस अफसरों को मिली कुंभ मेला में अहम जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने उन्हें मेलाधिकारी कार्यालय से अटैच किए जाने के आदेश किए। तीस अप्रैल तक कुंभ मेले में बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदारी संभालेंगे। एसडीएम टिहरी रविंद्र कुमार जुवांठा, एसडीएम पौड़ी मनीष कुमार सिंह, प्रभारी उप राजस्व आयुक्त(भूमि व्यवस्था) राजस्व परिषद देहरादून देवानंद, एसडीएम उत्तरकाशी आकाश जोशी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून और जीएम जीएमवीएन अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम यूएसनगर नरेश चंद्र दुर्गापाल, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी प्रत्यूष सिंह, एसडीएम बागेश्वर प्रमोद कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।