भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधान सभा के लिए आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु आयोग से आवंटित ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs की आयोग के मानकों के अनुसार FLC का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से राज्य के सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा।

0
16

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्री प्रताप सिंह शाह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधान सभा के लिए आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु आयोग से आवंटित ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs की आयोग के मानकों के अनुसार FLC का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से राज्य के सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार FLC कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी / नोडल अधिकारी ईवीएम (मो.नं. 9412026375 एवं 0135-2713551) कन्ट्रोल रूम के प्रभारी रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here