सचिवालय संघ चुनाव का विधिवत ऐलान, 22 जनवरी को मतदान, चुनाव अधिकारी ने विधिवत जारी किया चुनाव कार्यक्रम 

0
29

सचिवालय संघ चुनाव का विधिवत ऐलान, 22 जनवरी को मतदान, चुनाव अधिकारी ने विधिवत जारी किया चुनाव कार्यक्रम

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव का विधिवत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया। 22 जनवरी को मतदान के साथ ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन भी शुरू होगा। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी होगी। 20 जनवरी को नाम वापसी का दिन रखा गया है। 22 जनवरी को मतदान के साथ ही परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री 18 जनवरी सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। विश्वकर्मा भवन के पहले तल पर निर्वाचन अनुभाग दो से फार्म लिए जा सकते हैं।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए नामांकन के दौरान केवल एक ही व्यक्ति कमरे में प्रवेश करेगा। सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मतदान और मतगणना प्रक्रिया मीडिया सेंटर में संपन्न होगी। मतदान के दौरान सभी को फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा। इस बार चुनाव कार्यक्रम में आम सभा का दिन तय नहीं किया है। इस पर संघ के महासचिव राकेश जोशी ने आम सभा के लिए दिन तय किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here