राज्य में बिजली हुई महंगी, छोटे उपभोक्ताओं को राहत, बड़े उपभोक्ताओं पर डाला गया भार, बढ़ाई गई बिजली की दरें 

0
377

राज्य में बिजली हुई महंगी, छोटे उपभोक्ताओं को राहत, बड़े उपभोक्ताओं पर डाला गया भार, बढ़ाई गई बिजली की दरें

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरें जारी कर दी हैं। आयोग ने बीपीएल, 100 यूनिट खर्च तक वाले उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उनकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि 100 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वालों के लिए दरें काफी बढ़ा दी गई हैं। पांच लाख बीपीएल उपभोक्ता, 100 यूनिट तक वाले 11.34 लाख उपभोक्ताओं की श्रेणी में बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरें 2.80 रुपये प्रति यूनिट ही रखी गई हैं। 200 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं को अब 3.75 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब चार रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। 400 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं को 5.15 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ा कर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। 400 यूनिट से ज्यादा वालों को 5.90 रुपये प्रति यूनिट से 6.25 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली महंगी कर दी गई है। बीपीएल के साथ अघरेलू में 50 यूनिट और एलटी उद्योग में 25 किलोवॉट तक 10284 बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो कुल एलटी उद्योग का 75 प्रतिशत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here