डेढ़ साल बाद विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष पद चयन समिति की बैठक, नतीजा शुक्रवार को होगा जारी 

0
54

डेढ़ साल बाद विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष पद चयन समिति की बैठक, नतीजा शुक्रवार को होगा जारी

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष पद चयन समिति की बैठक डेढ़ साल बाद गुरुवार को हुई। डेढ़ साल से अध्यक्ष पद खाली चला आ रहा था। लंबे समय से चयन प्रक्रिया टल रही थी। गुरुवार को मुख्य सचिव कार्यालय में चयन समिति की बैठक हुई। समिति ने तीन नामों की संस्तुति की है। जल्द अंतिम नाम पर सीएम त्रिवेंद्र रावत का अनुमोदन मिलते ही विधिवत आदेश जारी कर दिया जाएगा।
चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश बीएम वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष ऑनलाइन जुड़े। मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव ऊर्जा राधिका झा शामिल हुईं। बैठक में आए हुए आवेदनों पर चर्चा हुई। आयोग अध्यक्ष पद के लिए 79 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात के नौकरशाहों समेत गुजरात, दिल्ली नियामक आयोग के कई सदस्य भी शामिल हुए।
राज्य से पूर्व नौकरशाह बीपी पांडे, रणवीर सिंह, उत्तराखंड आईएएस पीके मोहंती समेत कई पॉवर सेक्टर के पूर्व अफसरों ने आवेदन किया है। इन नामों में से तीन लोगों का पैनल तैयार किया गया है। तीनों नामों की संस्तुति करते हुए फाइल सीएम को भेजी जाएगी। उससे पहले चयन समिति के सभी सदस्यों से फाइल पर साइन कराए जाएंगे। जो लोग बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए, उनके साइन कराने को शासन के प्रतिनिधि को दिल्ली भेजा जाएगा। इसके बाद सीएम का अनुमोदन मिलते ही आदेश जारी होगा। सूत्रों की माने तो पैनल में शामिल लोगों में एक नाम गुजरात, एक दिल्ली और एक उत्तराखंड से जुड़ा बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here