बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, नौकरी पर संकट, हड़ताल के दौरान चयनित इंजीनियरों पर कायम असमंजस, सब स्टेशन संभालने को चुने गए थे कुल 250 इंजीनियर
देहरादून।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। हड़ताल के दौरान स्थिति संभालने के लिए आपात परिस्थितियों में चयनित 250 इंजीनियरों का अब क्या किया जाए, इस पर असमंजस बना हुआ है।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए यूपीसीएल प्रबंधन ने वॉक इन इंटरव्यू शुरू किए थे। इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में युवा आवेदन को पहुंचे। इन युवाओं का अब क्या किया जाए, ये सवाल यूपीसीएल मैनेजमेंट को परेशान किए हुए हैं। क्योंकि हड़ताल समाप्त हो चुकी है। तत्काल अब इन युवाओं की कोई जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। ऐसे में अब इन युवाओं को कैसे एडजस्ट किया जाए। इस पर विचार मंथन चल रहा है।
हालांकि कर्मचारी संगठन पहले से ही इन वॉकइन इंटरव्यू पर सवाल उठाए हुए थी। संगठन पदाधिकारियों का कहना था कि पॉवर सब स्टेशन चलाने को अनुभवहीन युवाओं को रखकर कोई फायदा नहीं है। उल्टा इससे दुर्घटना होने का ही खतरा पैदा होगा। इससे प्लांट को तो दिक्कत पैदा होगी ही, साथ ही सप्लाई सिस्टम भी बाधित होगा। पदाधिकारियों का कहना है कि वॉकइन इंटरव्यू युवाओं के साथ मजाक किया गया है।