पेयजल मंत्री से मिले उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के कर्मचारी, जल संस्थान को बनाया राजकीय विभाग बनाने की मांग

0
194

पेयजल मंत्री से मिले उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के कर्मचारी, जल संस्थान को बनाया राजकीय विभाग बनाने की मांग

देहरादून।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाए जाने की मांग की गई। प्रबंधन स्तर पर मांगों का निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी जताई गई।
कर्मचारी संघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राजकीय विभाग बनाए जाने के बाद ही पेयजल का एकीकरण किया जाए। आईटीआई धारक पंप चालकों को लोनिवि, सिंचाई विभाग की तर्ज पर 1900 ग्रेड वेतन को उच्चीकृत कर 2400 ग्रेड वेतन मंजूर किए जाने की मांग की। समूह घ से समूह ग में पदोन्नति किए जाने, राजकीय कर्मियों की तरह जल संस्थान कर्मचारियों को भी अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना का लाभ, सभी संवर्गों में जल्द पदोन्नति, वर्ष 2017 में जल संस्थान में स्वीकृत ढांचे के अनुसार पाईप लाइन अधीक्षक के पद पर पदोन्नति, पीटीसी संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में रमेश बिंजौला, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, संदीप मल्होत्रा, धन सिंह रावत, दलीप रावत, संजय कुमार, धन सिंह चौहान, शिव प्रसाद शर्मा, राजवीर सिंह, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here