कर्मचारी संगठन भी वेतनमान कम करने के विरोध में लामबंद, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन, एक सितंबर से होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन में बढ़चढ़ कर लिया जाएगा भाग

0
32

कर्मचारी संगठन भी वेतनमान कम करने के विरोध में लामबंद, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन, एक सितंबर से होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन में बढ़चढ़ कर लिया जाएगा भाग


देहरादून।

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन भी कैबिनेट के वेतनमान कम करने के फैसले के विरोध में लामबंद हो गया है। संगठन ने उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन करते हुए इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने का ऐलान किया। एक सितंबर से होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन में संगठन के सदस्य भी भाग लेंगे।
संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों के डाउनग्रेड वेतनमान को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार के इस आदेश से न सिर्फ मौजूदा कर्मचारियों, बल्कि भविष्य में आने वाले कर्मचारियों को भी बड़ा नुकसान होगा। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा। पुरानी एसीपी को लागू करने की मांग को लेकर दबाव बनाया जाएगा। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की जाएगी।
इसके लिए एक सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न निदेशालय, जिला मुख्यालयों में गेट मीटिंग की जाएगी। आंदोलन के दूसरे चरण में 20 सितंबर से सभी जिला, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। तीसरे चरण में 27 सितंबर से जिलावार चेतना रैली निकाली जाएगी। सात अक्तूबर को देहरादून में परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद भी यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो सीधे हड़ताल का ऐलान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here