एमडी यूपीसीएल के खौफ से डरे कर्मचारी, रुड़की यूपीसीएल रामनगर डिवीजन में रातों रात जमा हुए 27 लाख, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, कई संदेह के दायरे में

0
33

एमडी यूपीसीएल के खौफ से डरे कर्मचारी, रुड़की यूपीसीएल रामनगर डिवीजन में रातों रात जमा हुए 27 लाख, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, कई संदेह के दायरे में


देहरादून।

यूपीसीएल के डिवीजनों में एक के बाद एक वित्तीय गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। यूएसनगर गदरपुर सब डिवीजन के गबन की जांच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रुड़की के रामनगर डिवीजन में 27 लाख की गड़बड़ी सामने आई है। मामला पकड़ में आते ही आरोपियों ने तत्काल पैसा जमा भी करा दिया। अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पूरे मामले में कई संदेह के दायरे में हैं।
रुड़की रामनगर डिवीजन में बिजली के बिल के पैसे को सरकारी खाते में जमा कराने की बजाय उसका निजी इस्तेमाल किया जाता रहा। ये खेल कुछ समय से चल रहा था। अधिशासी अभियंता दो सप्ताह के अवकाश पर थे। अवकाश पर लौटते ही उन्होंने राजस्व का मिलान किया, तो 27 लाख का हेरफेर नजर आया। उन्होंने कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की, तो कर्मचारी टूट गए। इसके बाद कुछ दिनों के भीतर ही 27 लाख रुपये यूपीसीएल के खाते में जमा करा दिए गए। अधिशासी अभियंता सिराज उस्मान ने बताया कि ये मामला उनके अवकाश पर जाने के समय का है। अवकाश पर लौटते ही गड़बड़ी पकड़ ली गई थी और पूरा पैसा जमा करा दिया गया है। दूसरी ओर अधीक्षण अभियंता मुनीष चंद्रा ने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ठोस और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here