कर्मचारियों ने मांगा पुरानी एसीपी का लाभ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपर मुख्य सचिव सीएम को सौंपा ज्ञापन, पदोन्नति में शिथिलता का लाभ देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग 

0
117

कर्मचारियों ने मांगा पुरानी एसीपी का लाभ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपर मुख्य सचिव सीएम को सौंपा ज्ञापन, पदोन्नति में शिथिलता का लाभ देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी एसीपी का लाभ कर्मचारियों को देने की मांग की। परिषद ने अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप मांगों पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के साथ हुई वार्ता में मिले आश्वासनों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया। कहा कि अभी तक तमाम आश्वासन लंबित पड़े हैं।
परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि एसीपी का लाभ 10, 16, 26 वर्ष पर कर्मचारियों को मिलना था। जो कि नहीं मिला। पूरे सेवाकाल में तीन प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि आश्वासन दिया गया था कि कैबिनेट की अगली बैठक में ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। राज्य कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। विभिन्न विभागों में ढांचा, नियमावली नहीं बनी है। प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एसीपी के तहत 4200 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए। मृत घोषित किए गए सभी पदों को जीवित किया जाए। स्थानान्तरण अधिनियम में महिलाओं को 50 वर्ष एवं पुरुषों 52 वर्ष दुर्गम क्षेत्र में स्थानान्तरण में छूट दी जाए। विभिन्न विभागों में लंबित वेतन विसंगति के प्रकरणों दोबारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निस्तारण किया जाए। विभिन्न विभागों में दैनिक वेतनभोगी, संविदा, उपनल, आउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकररण की कार्यवाही की जाए। जिन विभागों में प्रमोशन के अवसर नहीं हैं, वहां स्टाफिंग पैटर्न का लाभ दिया जाए। सभी विभागों में वाहन भत्ता भुगतान सुनिश्चित किया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में नंदकिशोर त्रिपाठी, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here