आईटीआई में तबादलों को लेकर कर्मचारी संघ दोफाड़, महामंत्री ने तबादलों में बड़ी गड़बड़ी का लगाया आरोप, अध्यक्ष बोले व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए किया जा रहा बदनाम

0
16

आईटीआई में तबादलों को लेकर कर्मचारी संघ दोफाड़, महामंत्री ने तबादलों में बड़ी गड़बड़ी का लगाया आरोप, अध्यक्ष बोले व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए किया जा रहा बदनाम

आईटीआई में हुए तबादलों को लेकर उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ दोफाड़ हो गया है। महासचिव जहां तबादलों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इन्हें निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अध्यक्ष संघ के पदाधिकारियों पर व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।
महासचिव पंकज सनवाल ने सोमवार को ही प्रेस बयान जारी कर तबादला आदेशों में गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की थी। अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। तबादलों में बड़े पैमाने पर घपले के आरोप लगाए गए। इन आरोपों को अध्यक्ष अमरीश कुमार ने सिरे से खारिज किया। कहा कि तबादलों में एक्ट का पूरी तरह पालन किया गया है। पारस्परिक अनुरोध के आधार पर किए गए तबादलों में भी गंभीर बीमारी वालों का ध्यान रखा गया है। इसमें एक अनुदेशक कैंसर और एक लकवा रोग से ग्रस्त हैं। 55 वर्ष से अधिक आयु वालों का सिर्फ दुर्गम से सुगम में ही तबादला किया गया है। इसके बाद भी कुछ पदाधिकारियों का इन तबादलों में व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध नहीं हो पाया। इसी वजह से विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। जबकि संगठन ऐसे सभी कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगा, जो सालों से दुर्गम में तैनात हैं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here