डाउनग्रेड वेतनमान के खिलाफ कर्मचारी एकजुट, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की मुहिम को कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी दिया अपना समर्थन, आठ अगस्त को यमुना कालोनी में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में होगा आंदोलन का ऐलान
देहरादून।
डाउनग्रेड वेतनमान और गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ कर्मचारी संगठन एकजुट हो गए हैं। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की मुहिम को उत्तराखंड कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है। आठ अगस्त को होने वाली बैठक में संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
संगठन महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि डाउनग्रेड वेतनमान और गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड भी अपना पूरा समर्थन देगा। संगठन भी प्रदेश भर के कर्मचारियों का वेतनमान कम करने की तैयारियों से नाराज है। इसके लिए आठ अगस्त को होने वाली बैठक में संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
कहा कि सरकार की ओर से पूर्व में जो भी समझौते किए गए थे, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सभी समझौतों को भूला दिया गया है। वेतन विसंगति समिति के स्तर पर भी लिए गए सुझावों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। वेतनमान कम करने का आदेश कर राज्य के कर्मचारी शिक्षकों को आंदोलन के लिए भड़काया जा रहा है। इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
इन संगठनों ने दिया समर्थन
समन्वय समिति की मुहिम को संगठन के घटक संघों उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ, राजकीय वाहन चालक महासंघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड, शिक्षक संगठन, उत्तराखंड लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन, उत्तराखंड वैयक्तिक अधिकारी संघ, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने भी अपना समर्थन दिया।