एक जून को कोरोना शहीदों को कर्मचारी देंगे श्रद्धांजलि, रात आठ बजे जलाएंगे एक दीपक

0
23

एक जून को कोरोना शहीदों को कर्मचारी देंगे श्रद्धांजलि,
रात आठ बजे जलाएंगे एक दीपक

देहरादून।

देश और प्रदेश में व्याप्त कोरोना महामारी में कई कोरोना योद्धाओं ने अपने प्राण गंवा चुके हैं। ऐसे महान योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा द्वारा 1 जून रात 8 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कार्मिकों से अपील करते हुए कहा है अधिकाधिक कार्मिक साथी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्यात्माओं की शांति की प्रार्थना करें।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी में कहा है कि कोरोना शहीदों ने दूसरी लहर के खतरे को जानते हुए भी वेक्सीनेशन बिना दिन रात स्वास्थ्य व शासन प्रशासन सेवाओं में अपना योगदान दिया है। यह अत्यंत दुःखद है कि इस महामारी से लड़ते हुए कई कार्मिक शहीद हो गए हैं । निरन्तर चल रही इस संकट की घड़ी में कोरोना योद्धाओं की शहादत के प्रति कृतज्ञता व सांत्वना व्यक्त करने के लिए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस देशव्यापी कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश के कार्मिक 1 जून रात्रि 8 बजे एक दीपक जलाकर सभी कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि साथी कार्मिकों के कोरोना के कारण असमय जाने के दुःख को बाँटने और कोरोना योद्धाओं की शहादत पर श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश के समस्त कार्मिकों से निवेदन है कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग अवश्य करें और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े होते हुए उन्हें सम्बल प्रदान करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा है कि संयुक्त मोर्चा के स्तर पर कई राहत कार्यक्रम चलाकर जरूरत मन्दो तक सहायता पहुँचाने का काम जारी है। 1 जून को कोरोना योद्धाओं की शहादत पर श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी जिसके लिए साथी कार्मिक एक दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डी सी पसबोला ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा कोरोना योद्धाओं को अपनी चपेट में लिया है। उसके बावजूद कार्मिक लगातार अपनी सेवाओं में निडर खड़े हैं । जो साथी कोरोना से लड़ते लड़ते शहीद हुए हैं उनकी स्मृति में देश्वयापी श्रद्धाजंलि कार्यक्रम रखा गया है। सभी कार्मिक 1 जून को कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते हुए एक दीपक अवश्य जलाएं।

महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बगैर इस महामारी से लड़ना सम्भव नहीं था और इस जंग में हमारे बीच से कई साथी काल का ग्रास बन गए । ईश्वर से उन पुण्यात्माओं की शांति प्रार्थना हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी साथी प्रतिभाह करते हुए 1 जून को एक दीपक अवश्य जलाएं।

प्रदेश प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि इस महामारी में जो देश की ढाल बनकर खड़े रहे वो मात्र कोरोना योद्धा थे । चाहे वो पुलिस प्रशासन हो या स्वास्थ्य या कार्मिक हर किसी ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर हज़ारों जिंदगियों को बचाया है। यदि आज हम सभी अपने घरों में सुरक्षित हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं इन्हीं कोरोना योद्धाओं की वीरता इसका कारण है। इस महामारी के साथ जंग में जो भी कोरोना योद्धा शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सभी कार्मिकों से निवेदन है कि एक दीपक अवश्य प्रज्ववलित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here