बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहन, लापरवाह पर एक्शन
उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नये एमडी नीरज खैरवाल का किया स्वागत
एमडी ने दिया आश्वासन, किसी कर्मचारी को नहीं किया जाएगा अनावश्यक परेशान, मांगे होंगी हल
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
ऊर्जा निगम के नये एमडी नीरज खैरवाल का उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने स्वागत किया। संगठन ने साफ किया कि निगम के विकास को लेकर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। एमडी की ओर से आश्वासन दिया गया कि किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक परेशान नहीं करने दिया जाएगा। उनकी सभी मांगों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण होगा।
संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को एमडी ने कहा कि निगम में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। किसी भी ईमानदार, कर्मठ को हतोत्साहित और अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। बल्कि उन्हें प्रोत्साहन देकर अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर काम करने को प्रेरित किया जाएगा।
संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों की एसीपी की सुविधा में बदलाव कर दिया गया है। पहले कर्मचारियों को सुनिश्चित समयमान पदोन्नति(एसीपी) का लाभ 9, 14, 19 वर्ष में मिल जाता था। अब सातवें वेतनमान में इसे बदल कर 10, 20, 30 वर्ष कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। इससे तमाम वेतन विसंगतियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए स्टॉफ स्ट्रक्चर में बढ़ोत्तरी की मांग की। टीजी टू से जूनियर इंजीनियर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बेनिवाल ने कहा कि निगम की राजस्व वसूली को बढ़ाने के साथ ही लाइन लॉस को कम करना होगा। तभी वित्तीय स्थिति पटरी पर आ सकती है। इस काम में संगठन शत प्रतिशत पूरा सहयोग करेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राकेश शर्मा, दीपक बेनिवाल, सुशील कुमार, अशोक जोशी, सोहन शर्मा, बलवंत सिंह मौजूद रहे।