गंगा किनारे तेजी से हटाए जाएं अतिक्रमण, गंगा किनारे तेजी से हो सेप्टेज मैनेजमेंट के तहत काम, देवप्रयाग, गंगोत्री, बदरीनाथ में घरों की कनेक्टिविटी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश, शहरी विकास और पेयजल निगम को निर्देश, फ्लड प्लेन जोन एरिया से डीएम हटाएं अतिक्रमण 

0
34

गंगा किनारे तेजी से हटाए जाएं अतिक्रमण, गंगा किनारे तेजी से हो सेप्टेज मैनेजमेंट के तहत काम, देवप्रयाग, गंगोत्री, बदरीनाथ में घरों की कनेक्टिविटी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश, शहरी विकास और पेयजल निगम को निर्देश, फ्लड प्लेन जोन एरिया से डीएम हटाएं अतिक्रमण

देहरादून।

राज्य गंगा समिति की 11 वीं बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गंगा किनारे सेप्टेज मैनेजमेंट प्लान के तहत काम करने के निर्देश दिए। देवप्रयाग, गंगोत्री, बदरीनाथ में घरों की कनेक्टिविटी कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। इसके लिए शहरी विकास और निगम को काम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को फ्लड प्लेन जोन एरिया से डीएम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य गंगा समिति से जुड़े विभिन्न विभागों, एजेन्सियों और जनपदीय अधिकारियों से गंगा सुरक्षा और पुनर्जीवन से सम्बन्धित विभिन्न परियोजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने देवप्रयाग, गंगोत्री और बद्रीनाथ में सेप्टेज मैनेजमेंट के तहत हाउसहोल्ड कनेक्टिविटी के कार्यों को शहरी विकास विभाग और पेयजल निगम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने फ्लड प्लेन जोनिंग में हुए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि अतिक्रमण हटाते हुए इन क्षेत्रों में तत्काल कार्य प्रारंभ कराए जाएं।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर इससे सम्बन्धित कोई समस्या सामने आने पर उसको समय से राज्य स्तरीय समिति के संज्ञान में लाने के भी निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विभागों को गंगा के कायाकल्प के साथ ही गंगा बेसिन से लगे क्षेत्रों में रह रहे लोगों के आर्थिक विकास को एकीकृत करते हुए जिन विभागों ने अभी तक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव नहीं भेजे गए हैं, उन्हें शीघ्र प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव द्वारा वेटलैण्ड कन्जर्वेशन के कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, सचिव एसए मुरूगेशन, अपर सचिव वी षणमुगम, परियोजना निदेशक नमामि गंगे उदयराज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here